बिहार पुलिस मुख्यालय (विशेष कार्य बल) : 12 फरवरी 2025 को बिहार एस0टी0एफ0 की विशेष टीम और नवगछिया जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नवगछिया जिला का वांछित अपराधी राहुल कुमार, पुत्र ब्रह्मदेव यादव, निवासी छर्रापाटी जगतपुर, थाना परबत्ता, जिला भागलपुर को ईस्माइलपुर थाना कांड संख्या 137/24 दिनांक 12.12.2024 धारा 309(4) बी0एन0एस0 के तहत ईस्माइलपुर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी के खिलाफ भागलपुर जिला के परबत्ता थाना में लूट, रंगदारी सहित कई अन्य गंभीर कांड दर्ज हैं।