Anjaan Jee : Editor in Chief & Publisher
बोकारो, 24 सितम्बर, 2025 : मिथिला-मैथिली भाषियों की प्रतिष्ठित संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद की ओर से 8 और 9 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाले विद्यापति स्मृति पर्व समारोह की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। परिषद के पदाधिकारियों से लेकर सदस्य और कलाकार समारोह को भव्य, आकर्षक और ऐतिहासिक बनाने के लिए जुटे हुए हैं। मंगलवार देर शाम परिषद द्वारा संचालित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल में पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कलाकार उपस्थित रहे।
परिषद के महासचिव नीरज चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय इस समारोह में मिथिलांचल की सांस्कृतिक और समृद्ध परंपरा की बहुरंगी छटा देखने को मिलेगी। 8 नवंबर को स्थानीय और बाहर से आमंत्रित कलाकारों द्वारा गीत-संगीत का कार्यक्रम होगा, जबकि 9 नवंबर को मैथिली नाटक ‘बड्ड मुश्किल छै’ का मंचन किया जाएगा। इस नाटक की रचना रोशन कुमार झा ने की है और इसका निर्देशन शंभु झा कर रहे हैं। तैयारी को लेकर कलाकारों ने पूजन के साथ ही अभ्यास शुरू कर दिया है।
परिषद के सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशक अरुण पाठक ने कहा कि ‘बड्ड मुश्किल छै’ नाटक मौजूदा सामाजिक परिवेश को गहराई से दर्शाता है। इसमें पारिवारिक और सामाजिक अवमूल्यन की झलक के साथ संस्कृति और नैतिक मूल्यों के संरक्षण का संदेश निहित है। इस नाटक के माध्यम से कलाकार समाज को अपने संस्कार और परंपरा को बचाए रखने का आह्वान करेंगे। उन्होंने इसे समारोह का विशेष आकर्षण बताया।
पूजन कार्यक्रम के दौरान हुई बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर में समारोह को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर परिषद के निदेशक मंडल संयोजक, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष और वरिष्ठ रंगकर्मी राजेंद्र कुमार, निदेशक मंडल सदस्य कृष्ण चंद्र झा, महासचिव नीरज चौधरी, सांस्कृतिक निदेशक अरुण पाठक, रंगमंच विशेषज्ञ बटोही कुमर, श्रवण कुमार झा, सुनील मोहन ठाकुर, शंभु झा, मनोज कुमार झा, अविनाश झा अवि, पम्मी झा, तारिणी ठाकुर और चंचल झा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।