दुर्गा पूजा 2025: शांति, सुरक्षा और सौहार्द के लिए बिहार पुलिस की सख्त तैयारी

Live ख़बर

Anjaan Jee : Editor in Chief & Publisher

पटना, 26 सितंबर 2025 : दुर्गा पूजा पर्व 2025 को शांति और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्यभर में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए हैं। यह पर्व इस वर्ष 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय ने शांतिपूर्ण आयोजन, प्रतिमा विसर्जन और विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु विशेष बलों की तैनाती के साथ सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

राज्य में हर वर्ष औसतन 15,000 से 16,000 प्रतिमाएं स्थापित होती हैं। पिछले वर्ष लगभग 16,000 प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं और इस वर्ष भी इतनी ही संख्या में प्रतिमाएं स्थापित होने की संभावना है।

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं—
थाना और अनुमंडल स्तर पर शांति समितियों की बैठकें पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं।
सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं।
विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस स्कॉर्ट और लौटने तक सुरक्षा प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था की गई है।
संवेदनशील जुलूसों की वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी।
पंडालों में ऐसी कोई झांकी, चित्र या स्लोगन प्रदर्शित नहीं किया जाएगा जिससे किसी की भावना आहत हो।
हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरे और अग्निशमन उपकरण लगाना अनिवार्य किया गया है।

सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से लोग नगरों की ओर आते हैं। उनके आवागमन के मार्गों पर पुलिस बल, प्रकाश व्यवस्था और चौकसी की विशेष व्यवस्था की गई है। विसर्जन मार्ग में पड़ने वाले अन्य समुदायों के धार्मिक स्थलों पर भी बल की तैनाती की गई है।

डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और लाउडस्पीकर को निर्धारित ध्वनि सीमा के भीतर ही बजाने का निर्देश है। रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाना पूरी तरह निषिद्ध होगा।

असामाजिक तत्वों पर निगरानी बढ़ाई गई है। आवश्यक होने पर उनके खिलाफ सीसीए अधिनियम की धारा-3 और बीएनएसएस की धारा-170 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

राज्य के सभी संवेदनशील स्थानों पर 24 घंटे पेट्रोलिंग, भारत-नेपाल और अन्य राज्यों की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सभी जिलों में सीसीटीवी कैमरों से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर निरंतर नजर रखी जा रही है।

इस अवसर पर 27 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 तक अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है—

  • पुलिस उपाधीक्षक: 37
  • बि0वि0स0पु0: 31 कम्पनियां
  • दंगा निरोधी दस्ता: 12 कम्पनियां
  • सीएपीएफ: 11 कम्पनियां
  • प्रशिक्षु सिपाही/गृहरक्षक: 24,295 (लगभग)

पटना जिले में तैनात अतिरिक्त बल:

  • पुलिस उपाधीक्षक: 10
  • बि0वि0स0पु0: 5 कम्पनियां
  • दंगा निरोधी दस्ता: 1 कम्पनी
  • सीएपीएफ: 2 कम्पनियां
  • प्रशिक्षु सिपाही/गृहरक्षक: 2,100 (लगभग)

पुलिस मुख्यालय से लगातार निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए स्टेट पुलिस कमांड सेंटर की स्थापना की जा रही है, जो 24×7 कार्य करेगा। सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह, भड़काऊ पोस्ट या टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बिहार पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। बिहार पुलिस आपकी सुरक्षा और सेवा के लिए हमेशा तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *