बोकारो, 26 अगस्त 2025 – झारखंड राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष-सह-सदस्य, श्रीमती शबनम परवीन, ने मंगलवार को बोकारो परिसदन में जिले के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 और अन्य महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना था।
बैठक के दौरान, श्रीमती परवीन ने अधिकारियों को आकस्मिक खाद्यान्न कोष के बारे में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी जरूरतमंद परिवार इस सुविधा से वंचित न रहे।
उन्होंने मध्याह्न भोजन (मिड-डे-मील) और आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में मध्याह्न भोजन केवल रसोई गैस से ही बनाया जाए। साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को नियमित रूप से अंडे दिए जाएं, और जो बच्चे अंडे नहीं खाते, उन्हें मौसमी फल दिए जाएं।
अध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी शिकायतें सीधे आयोग के व्हाट्सएप नंबर 9142622194 पर दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने प्रखंड और पंचायत स्तरीय निगरानी समितियों की नियमित बैठकें सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
इस बैठक में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो सहित अन्य जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले, उपायुक्त अजय नाथ झा ने श्रीमती शबनम परवीन का स्वागत किया।
JOIN US
Anjaan Jee
Editor in Chief & Publisher