बोकारो, 30 अगस्त, 2025 – बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के निवर्तमान निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने आज एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अपनी सेवानिवृत्ति से ठीक पहले जय झारखंड मजदूर समाज यूनियन के कार्यालय का दौरा किया। बोकारो स्टील के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि कोई निदेशक प्रभारी स्वयं मजदूर यूनियन के कार्यालय जाकर कर्मियों से मिला हो।
इस अप्रत्याशित दौरे से मजदूर आश्चर्यचकित हुए। यूनियन के महामंत्री श्री बी.के. चौधरी ने कहा कि कोक ओवन में रहते हुए श्री तिवारी के सहयोग से उनकी यूनियन ने मजदूरों के ‘कट मनी’ के खिलाफ अभियान शुरू किया था, जो आज भी सफलतापूर्वक जारी है।
अपने संक्षिप्त संबोधन में, श्री तिवारी ने यूनियन के प्रयासों की सराहना की और उन्हें इसी तरह मजदूरों के अधिकारों और भलाई के लिए सकारात्मक पहल जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के अंत में, यूनियन के सदस्यों ने श्री तिवारी को फूल माला, गुलदस्ता, अंगवस्त्र और यूनियन की डायरी भेंट कर सम्मानित किया। उनका मुंह मीठा कराया गया और उनके तथा उनके परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के हसन इमाम, संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और मजदूर नेता उपस्थित थे।
JOIN US
Anjaan Jee
Editor in Chief & Publisher