शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले, जामताड़ा सेमीफाइनल में पहुंची

Live ख़बर

रांची, 01 सितंबर, 2025 – रांची जिला के मांडर प्रखंड स्थित बुढ़ाखुखरा खेल मैदान में चल रहे शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 के दूसरे दिन कई रोमांचक मैच खेले गए। वेस्टर्न डायमंड एफसी जामताड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इससे पहले, दीपक ब्रदर्स बुढ़मू की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।

दूसरे दिन का पहला मैच रनिया टाइगर खान ब्रदर्स गोरे और वेस्टर्न डायमंड एफसी जामताड़ा के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं, जिसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। इसमें जामताड़ा की टीम ने 4-3 से जीत हासिल कर अगले राउंड में प्रवेश किया। इसके बाद, चिटकोटा एफसी रातु और मेसी झारखंड एफसी चचकोपी के बीच भी मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। पेनल्टी शूटआउट में चिटकोटा एफसी रातु ने 5-2 से जीत दर्ज की।

हालांकि, दूसरे राउंड में वेस्टर्न डायमंड एफसी जामताड़ा ने चिटकोटा एफसी रातु को टाई-ब्रेकर में 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। इससे पहले, टूर्नामेंट का उद्घाटन रांची जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहम्मद खालिद, मांडर पंचायत के मुखिया प्रकाश खलखो और अन्य गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाकर किया।

इस अवसर पर मोहम्मद खालिद ने कहा कि यह टूर्नामेंट पिछले 26 वर्षों से शहीद एतवा उरांव की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है, जिन्होंने आठ लोगों की जान बचाते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। उन्होंने कहा कि एतवा उरांव का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है और ऐसे आयोजनों से समाज में खेल भावना, एकता और सहयोग की भावना मजबूत होती है।

अगले मैच कल, 02 सितंबर को, पहला मैच अंश क्लब कांके बनाम आरसी मिशन मांडर के बीच और दूसरा मैच द रॉयल स्टार क्लब कानीजाड़ी बनाम हातू कोड़ा सत्यारी टोली रांची के बीच खेला जाएगा।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्यों, खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो और अन्य स्थानीय नेताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

JOIN US

Anjaan Jee
Editor in Chief & Publisher