सरकारी दुकानदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, राज्य में राशन वितरण प्रभावित

Live ख़बर

राजेश मोहन सहाय
समाचार संपादक (राँची)

रांची, 6 सितंबर 2025 – झारखंड के पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिलों में लगभग 2,200 सरकारी राशन (फेयर प्राइस शॉप) दुकानदार 1 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। ये दुकानदार, ‘फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन’ के बैनर तले, पिछले कई महीनों से लंबित अपने कमीशन के भुगतान की मांग कर रहे हैं।

हड़ताल कर रहे दुकानदारों का कहना है कि उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत 11 महीने और झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (JSFSS) के तहत 18 महीने का कमीशन नहीं मिला है। एसोसिएशन के रांची जिला अध्यक्ष ज्ञान देव झा ने बताया कि उन्होंने इस मामले को विभागीय मंत्री इरफान अंसारी और सचिव उमाशंकर सिंह के सामने कई बार उठाया है, लेकिन आश्वासन के बावजूद उन्हें अभी तक भुगतान नहीं मिला है।

ज्ञान देव झा ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कमीशन का भुगतान नहीं किया गया तो राज्य के बाकी 22 जिलों के लगभग 25,000 दुकानदार भी इन दो जिलों के समर्थन में हड़ताल पर चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के लगभग 80 लाख परिवारों और 2.8 करोड़ लोगों तक अनाज पहुंचाने का काम ठप हो जाएगा, खासकर आने वाले त्योहारी सीजन में।

एसोसिएशन ने सरकार से आग्रह किया है कि वह स्थिति की गंभीरता को देखते हुए NFSA और JSFSS, दोनों योजनाओं के तहत बकाया कमीशन का भुगतान तुरंत करे ताकि पूरे राज्य में राशन वितरण व्यवस्था बाधित न हो।

JOIN US