सीवान में 9 योजनाओं का शिलान्यास: 558 करोड़ का विकास

Live ख़बर

Anjaan Jee :
Editor in Chief & Publisher

सिवान, 7 सितंबर 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सिवान जिले के नारायणपुर मोड़ पर एक कार्यक्रम में 558 करोड़ 35 लाख रुपये की 9 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और कार्यारंभ किया। ये परियोजनाएं मुख्य रूप से बिजली, सड़क और पुल निर्माण से संबंधित हैं, जिनका उद्देश्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।

प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास

शिलान्यास की गई प्रमुख परियोजनाओं में शामिल हैं:

  • ग्रिड उपकेंद्र का निर्माण: मैरवा में 220/132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र और संबंधित लाइन ‘बे’ का निर्माण, जिसकी लागत 222 करोड़ 1 लाख रुपये है।
  • सड़क और बाईपास का निर्माण: 120 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से पचरुखी बाईपास और मोहम्मदपुर मोड़ (एनएच-531) से छपिया-तेजी घाट-गोपालपुर (एनएच-227) पथ का चौड़ीकरण।
  • रेल ओवरब्रिज: सिवान यार्ड में रेलवे क्रॉसिंग संख्या-91 एस.पी.एल. पर 92 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से रेल ओवरब्रिज का निर्माण।

इसके अलावा, सिवान-आंदर पथ का चौड़ीकरण, भंटापोखर-जीरादेई पथ का चौड़ीकरण, सोनकारा और माधोपुर में नए विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण, मशरख-महाराजगंज 132 केवी संचरण लाइन का द्वितीय सर्किट स्ट्रिंगिंग, और सिवान ग्रिड उपकेंद्र में 80 एमवीए ट्रांसफॉर्मर की स्थापना का भी शिलान्यास किया गया।

लाभार्थियों से सीधा संवाद

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में मौजूद पेंशनभोगियों, जीविका दीदियों और अन्य लाभार्थियों से संवाद किया। लोगों ने 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये की गई पेंशन राशि, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, और मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना जैसी पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

ममता बहनों और आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रोत्साहन राशि में क्रमशः दोगुनी और तीन गुनी वृद्धि के लिए धन्यवाद दिया, जबकि मिड-डे-मील रसोइयों और गृह रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने मानदेय में वृद्धि पर खुशी जताई। मुख्यमंत्री ने लोगों से परिवार की तरक्की और बिहार के विकास में योगदान देने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

JOIN US