Anjaan Jee –
Editor in Chief & Publisher
बोकारो, 12 सितंबर 2025 – आज गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज में बी. टेक., डिप्लोमा और एम. बी. ए. के छात्रों के लिए ओपन काउंसलिंग का आयोजन किया गया। यह काउंसलिंग झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर हो रही है।
नामांकन समिति और व्यवस्था
कॉलेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने बताया कि इस वर्ष होने वाले नामांकन के लिए पहले से ही सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं, ताकि अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो। काउंसलिंग की प्रक्रिया कॉलेज के तेग बहादुर ऑडिटोरियम और सेमिनार हॉल में एक साथ चल रही है, जिनमें कुल 800 लोगों के बैठने की क्षमता है।
इस वर्ष की नामांकन समिति में कॉलेज निदेशक के अलावा सरकार के प्रतिनिधि श्री गनोरी दास, नोडल पदाधिकारी श्री मनोज कुमार और अन्य सदस्य शामिल हैं।
आवेदकों की संख्या में वृद्धि
डॉ. जरुहार ने उम्मीद जताई कि पिछले साल के 600 से अधिक आवेदकों की तुलना में इस साल 700 से ज्यादा अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग लेंगे। यह कॉलेज हाल ही में NAAC द्वारा B++ ग्रेड प्राप्त करने के बाद झारखंड में एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान बन गया है। यही कारण है कि यह 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन के छात्रों की पहली पसंद बना हुआ है।