Anjaan Jee :
Editor in Chief & Publisher
पटना, 17 सितंबर (हि.स.) – विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 का उद्घाटन इस साल 3 नवंबर को होगा, जिसका समापन 4 दिसंबर को किया जाएगा। इस ऐतिहासिक मेले के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी अमन समीर ने 13 अलग-अलग कोषांगों (कमेटियों) का गठन किया है। हर कोषांग में एक वरिष्ठ अधिकारी और एक नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही कई अन्य अधिकारी भी सहयोगी के रूप में काम करेंगे।
प्रमुख कोषांग और उनके प्रभारी
- स्वागत समिति: वरीय प्रभारी नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे।
- उद्घाटन एवं समापन समारोह: वरीय प्रभारी अपर समाहर्त्ता।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम: वरीय पदाधिकारी उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल।
- सफाई और पेयजल: वरीय पदाधिकारी उपविकास आयुक्त।
- घाटी सुरक्षा: वरीय प्रभारी अपर समाहर्त्ता।
- विद्युतीकरण: वरीय उपविकास आयुक्त।
- प्रदर्शनी और दुकान: वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्त्ता।
- चिकित्सा: वरीय पदाधिकारी उपविकास आयुक्त।
- कानून व्यवस्था: वरीय अधिकारी अपर समाहर्त्ता।
- प्रचार-प्रसार: वरीय अधिकारी उपविकास आयुक्त।
इस साल मेले में होंगे खास कार्यक्रम
इस बार सोनपुर मेला में दर्शकों के लिए कई नए और आकर्षक कार्यक्रम शामिल किए गए हैं:
- सोनपुर आइडल: एक सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसके तीन विजेताओं को सम्मानजनक राशि दी जाएगी। इसके ऑडिशन की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
- साहित्यिक और कलात्मक कार्यक्रम: सोनपुर लिटरेरी फेस्टिवल, पुस्तक मेला, बॉलीवुड कलाकारों का टॉक शो, क्राफ्ट मेला, डॉग शो और सैंड आर्ट फेस्टिवल का भी आयोजन होगा।
- गंगा आरती: हर शाम भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा, जो मेले का एक प्रमुख आध्यात्मिक आकर्षण होगा।
मेले से संबंधित सभी अधिकारियों को इन कार्यक्रमों की पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन और अन्य संबंधित अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी शामिल थे।