Anjaan Jee :
Editor in Chief & Publisher
बोकारो, 18 सितंबर 2025 – बोकारो में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार को हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त अजय नाथ झा ने कई सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक भी जान का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसे रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
अवैध पार्किंग और सड़क जाम पर कार्रवाई
उपायुक्त ने सड़क किनारे होने वाली अवैध पार्किंग को एक गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि ऐसे वाहन चालकों और ट्रांसपोर्टरों की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज को बार-बार नियम तोड़ने वालों का लाइसेंस रद्द करने तक का निर्देश दिया।
बैठक में यह भी साफ किया गया कि यातायात में बाधा डालने और सड़क जाम करने वालों के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाएगी। इसके अलावा, जियाडा क्षेत्र की खराब सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्गों (NH-23, 32 और 218) पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट पर बैरिकेडिंग और चेतावनी बोर्ड लगाने के भी आदेश दिए गए हैं।
‘गुड सेमेरिटन’ को प्रोत्साहन
बैठक में ‘गुड सेमेरिटन’ योजना को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया। इस योजना के तहत दुर्घटना पीड़ितों को अस्पताल पहुँचाने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाता है। उपायुक्त ने फुसरो के वीरेंद्र कुमार और चांदो के दीपक सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिन्होंने घायलों की मदद कर मानवता का परिचय दिया।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को मिलकर काम करने का निर्देश दिया और कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।