आरा में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह की प्रचार गाड़ी में दो लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और ड्राइवर की पिटाई कर दी.
केंद्रीय मंत्री और बिहार की आरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आरके सिंह की प्रचार गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. बाइक सवार दो लोगों ने भाजपा की प्रचार गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी. यह घटना आरा शहर के नवादा थाना इलाके में स्थित बाजार समिति के पास हुई. इससे कुछ देर तक इलाके में अफरातफरी मची रही.
भाजपा की गाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि वह बाजार समिति से दरम्यान बाइक सवार दो लड़कों ने गाड़ी रुकवा दी. उन्होंने पहले जान से मारने की धमकी दी और फिर कुछ लोगों को फोन से बुलाकर उसके साथ मारपीट की. ड्राइवर के मुताबिक एक लड़के ने उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की. इसके बाद उन्होंने गाड़ी का शीशा फोड़ दिया.
भाजपा नेताओं का आरोप है कि हार की बौखलाहट में महागठबंधन के लोगों ने आरके सिंह की प्रचार गाड़ी पर हमला किया. सूचना मिलने पर आरा की नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में सामने आया है कि ओवरटेक को लेकर बाइक सवार दो युवकों का प्रचार गाड़ी के ड्राइवर से विवाद हो गया. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.