भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने को प्रशासन प्रतिबद्ध ः डीआईजी

Spread the love

 

संवाददाता
बोकारो ः 06 गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी 25 मई 2024 को मतदान होना है। इसको लेकर मतदान कार्य में लगाए गए मतदान कर्मियों (पीठासीन पदाधिकारी, पी-वन, पी-टू एवं पी-थ्री) को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण क्रमशः सेक्टर टू सी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं टू डी स्थित बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल में दिया गया। निर्वाची पदाधिकारी सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारी द्वारा विषय वार महत्वपूर्ण बातों से मतदान कर्मियों को अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में कोयला क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) सुरेंद्र झा मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से प्रशिक्षण में दी गई जानकारी का संक्षिप्त ब्योरा लिया। आगे विधि-व्यवस्था को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला। पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि प्रशासन भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। इसमें आप सबों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने गोमिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को पुलिस/सुरक्षा जवानों की देख-रेख में मतदान केंद्र पर जाने एवं उनके द्वारा दिए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कर्मियों को आगामी 24 मई को डिस्पैच सेंटर (सेक्टर 08 बी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल) से ससमय पार्टी मिलान कर अपने मतदान केंद्रों तक प्रस्थान करने की बात कहीं। मौके पर बोकारो के पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। कर्मियों की सुविधा का ख्याल रखा गया है। सामग्री थैला में मेडिकल कीट के साथ सूखा राशन व अन्य जरूरी सामान भी शामिल है। पुरुष मतदान कर्मियों के साथ इस बार काफी संख्या में महिला मतदान कर्मियों को भी लगाया गया है। जिले में 23 महिला मतदान केंद्र एवं 37 पर्दानशी मतदान केंद्र हैं। उन्होंने ईवीएम-वीवीपैट कमीशनिंग के संबंध में भी कार्यक्रम की जानकारी दी।

प्रशिक्षण सत्र में हीट वेब/स्वास्थ्य/मेडिकल कीट आदि के संबंध में सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार, सामग्री के संबंध में श्रीमती श्वेता गुड़िया, डिस्पैच सेंटर में रिपोर्टिंग के संबंध में पंकज दूबे, वाहन एवं पोस्टल बैलेट के संबंध में डीटीओ वंदना शेजवलकर, वेबकास्टिंग के संबंध में शैलेंद्र, गोमिया के निर्वाची पदाधिकारी सह- अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने महत्वपूर्ण बातों के साथ रिसीविंग के संबंध में, मीडिया प्रतिनिधियों के कवरेज के संबंध में अविनाश कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह- अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया उपस्थित थे। उन्होंने प्रशिक्षण में बताई गई बातों को गंभीरता से सुनने और उसका अक्षरशः अनुपालन करने को कहा। मौके पर संबंधित मतदान कर्मी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Subscribe