ईएसएल स्टील ने एसडीजी-3 को आगे बढ़ाया

Live ख़बर

Anjaan Jee : Editor in Chief & Publisher

ग्रामीण स्वास्थ्य सशक्तिकरण के लिए एचआईवी/एड्स जागरूकता एवं निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन

बोकारो | 14 अक्टूबर, 2025 : ग्रामीण समुदायों में स्वास्थ्य जागरूकता और निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपने प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रम ‘प्रोजेक्ट आरोग्य’ के तहत एचआईवी/एड्स जागरूकता एवं निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर गिधतांड मोड़ (प्लांट गेट के पास) में आयोजित हुआ, जिसमें सिटिज़न्स फाउंडेशन, वन स्टॉप ऑर्गनाइज़ेशन और जिला स्वास्थ्य विभाग ने सहयोग किया।

30 लाभार्थियों ने लिया लाभ

इस पहल के तहत लगभग 30 लाभार्थियों — जिनमें ट्रक चालक और बाहरी श्रमिक शामिल थे — को निःशुल्क एवं गोपनीय एचआईवी जांच, परामर्श और जागरूकता सत्र की सुविधा दी गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य था एचआईवी संक्रमण की प्रारंभिक पहचान को बढ़ावा देना, सामाजिक कलंक को कम करना तथा रोकथाम और उपचार के प्रति जागरूकता फैलाना।

एसडीजी-3 के अनुरूप प्रयास

यह पहल संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य (SDG) 3 — “अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण” के अनुरूप है।
ईएसएल स्टील ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि स्वस्थ जीवन और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार हैं, और कंपनी अपने सीएसआर अभियानों के माध्यम से इस दिशा में निरंतर कार्यरत है।

तीन शिविरों से 100 से अधिक लोग हुए लाभान्वित

वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान ईएसएल स्टील ने अब तक तीन एचआईवी/एड्स जागरूकता शिविर — मई, जुलाई और अक्टूबर 2025 में — आयोजित किए हैं।
इन शिविरों से अब तक 100 से अधिक लाभार्थी, जिनमें ट्रक चालक और बाहरी श्रमिक प्रमुख हैं, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श सेवाओं का लाभ ले चुके हैं।

सीएसआर हेड ने साझा की दृष्टि

इस अवसर पर ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीएसआर हेड श्री कुनाल दारीपा ने कहा —

“ईएसएल में हमारा मानना है कि असली प्रगति की शुरुआत अच्छे स्वास्थ्य से होती है। प्रोजेक्ट आरोग्य के माध्यम से हमारा उद्देश्य है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं हमारे समुदाय के सबसे दूरस्थ हिस्सों तक पहुँचे। यह एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान हमारे निवारक स्वास्थ्य सेवाओं और एक अधिक जागरूक एवं सशक्त समाज के निर्माण के प्रति हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

ईएसएल स्टील लिमिटेड का यह प्रयास कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण है। ग्रामीण समुदायों तक निवारक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाकर कंपनी न केवल एसडीजी-3 के लक्ष्य को मजबूत कर रही है, बल्कि स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में ठोस योगदान दे रही है।

JOIN US