बोकारो, 26 अगस्त, 2025 – मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शताब्दी मजूमदार ने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतों को सुना और उनका निवारण किया। इस दौरान, उन्होंने कुल 42 से अधिक मामलों पर सुनवाई की, जिनमें से कई का मौके पर ही समाधान किया गया।
जनता दरबार में, चास के चिकसिया निवासी एक बुजुर्ग, चंद चरण दत्ता, ने डीडीसी को बताया कि बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा नहीं लगने के कारण उन्हें जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) से राशन मिलने में दिक्कत हो रही है। इस पर डीडीसी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आपूर्ति विभाग को निर्देश दिया कि अपवाद पंजी में दर्ज कर बुजुर्ग को तत्काल राशन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि राशन कार्ड में इस संबंध में आवश्यक प्रविष्टि की जाए।
इसके अतिरिक्त, जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, राजस्व, शिक्षा, सहकारिता और सामाजिक सुरक्षा जैसे विभागों से संबंधित शिकायतें भी प्राप्त हुईं। डीडीसी ने इन मामलों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित जांच और समाधान के निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
JOIN US
Anjaan Jee
Editor in Chief & Publisher