Anjaan Jee : Editor in Chief & Publisher
पटना, 27 सितम्बर 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कटिहार जिले के समेली प्रखंड स्थित नरहिया पंचायत के प्लस टू धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय परिसर से रिमोट के माध्यम से कुल 583 करोड़ रुपये लागत की 242 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इन योजनाओं में प्रमुख रूप से 14.25 करोड़ रुपये की लागत से प्रगति यात्रा के क्रम में आजमनगर प्रखंड स्थित बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्य, 193.65 करोड़ रुपये से कटिहार रेल मंडल में (कटिहार–मुकिरिया) संतोषी चौक एवं (कटिहार–जोगबनी) साहेबपारा चौक के बीच सड़क ऊपरी पुल (आरओबी) का निर्माण कार्य, तथा 10.22 करोड़ रुपये से गोगाबील झील के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य शामिल है।
इसके साथ ही 10.74 करोड़ रुपये की लागत से जिले के विभिन्न पंचायतों में 116 खेल मैदानों के निर्माण कार्य, 5.13 करोड़ रुपये से आजमनगर के सालमारी में विद्युत उपकेंद्र, तथा 5.14 करोड़ रुपये से कदवा प्रखंड के बलिया बेलौन में विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन किया गया। इसके अतिरिक्त 217 अन्य योजनाओं का भी लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जीविका दीदियों, पेंशनधारियों और अन्य लाभुकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए निर्णयों से आम जनता को बड़ी राहत मिली है। इनमें किसान सलाहकारों का मासिक मानदेय ₹13,000 से बढ़ाकर ₹21,000, रसोइयों का ₹1,650 से ₹3,300, गृह रक्षकों का दैनिक भत्ता ₹774 से ₹1,121, कलाकारों को ₹3,000 मासिक पेंशन, तथा वृद्धजन, दिव्यांगजन और विधवा महिलाओं की पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1,100 किया गया है।
इसके साथ ही लेखापाल सह आईटी सहायक का मानदेय ₹20,000 से बढ़ाकर ₹30,000, जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का मार्जिन मनी ₹90 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर ₹137 प्रति क्विंटल तथा सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट निःशुल्क बिजली देने का निर्णय भी लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हुआ है।
इसके अतिरिक्त स्वच्छता पर्यवेक्षकों का मानदेय ₹7,500 से बढ़ाकर ₹9,000, ग्रामीण आवास सहायकों का ₹16,540 से ₹19,675, आंगनबाड़ी सेविकाओं का ₹7,000 से ₹9,000 तथा सहायक जीविका कैडरों के मानदेय में दो गुना वृद्धि की गई है। इन कदमों से लाभार्थियों ने सरकार के प्रति प्रसन्नता और विश्वास व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनता से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार निरंतर विकास कार्यों को गति दे रही है और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से बिहार तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है और आगे भी मिलजुलकर राज्य को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर विजय कुमार चौधरी (जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री), संजय कुमार झा (राज्यसभा सांसद एवं जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष), तारकिशोर प्रसाद और विजय सिंह निषाद (विधायक), गोपाल सिंह (मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी), राजेश कुमार (पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त), मनेश कुमार मीणा (जिलाधिकारी), प्रियकर चौधरी (पुलिस अधीक्षक) सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, लाभार्थी और आमजन उपस्थित रहे।