Anjaan Jee :
Editor in Chief & Publisher
पटना, 19 सितंबर 2025 – हाल ही में बिहार के भाजपा विधायक श्री पवन जायसवाल द्वारा भगवान चित्रगुप्त पर की गई कथित टिप्पणी को लेकर कायस्थ समाज में रोष है। इस टिप्पणी को समाज के आराध्य का अपमान मानते हुए कायस्थ संगठनों ने एकजुट होकर विरोध जताने का आह्वान किया है। समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से जारी एक सामूहिक अपील में इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की गई है।
प्रमुख माँगें और आह्वान
अपील में कहा गया है कि यह समय किसी भी व्यक्तिगत संगठन या राजनीतिक दल से ऊपर उठकर सामूहिक रूप से प्रतिक्रिया देने का है। इसमें सभी कायस्थ संगठनों से निम्नलिखित माँगें पूरी होने तक विरोध जारी रखने का आग्रह किया गया है:
- विधायक श्री पवन जायसवाल सार्वजनिक रूप से अपनी टिप्पणी के लिए माफी माँगें।
- वे सम्मानपूर्वक चित्रगुप्त मंदिर जाकर क्षमा याचना करें।
- सभी संगठन एक साथ मिलकर इस मुद्दे को उठाएँ और इसे किसी एक संस्था का मुद्दा न मानें।
योगाचार्य विश्वरूपम श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज की शक्ति उसकी कलम, एकता और मर्यादा में निहित है, और अब समय आ गया है कि समाज एकजुट होकर अपनी गरिमा और भगवान चित्रगुप्त के सम्मान की रक्षा करे। यह अपील इस बात पर जोर देती है कि भविष्य में समाज की एकता और आत्मसम्मान पर किसी भी प्रकार का आघात सहन नहीं किया जाएगा।