कुर्मी आंदोलन के कारण बोकारो में रेल परिचालन ठप

Live ख़बर

Anjaan Jee :
Editor in Chief & Publisher

बोकारो, 20 सितंबर 2025 – कुर्मी समुदाय द्वारा शनिवार को चलाए जा रहे ‘रेल टेका डहर छेका’ आंदोलन के कारण तुपकाडीह रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन पूरे दिन ठप रहा। इस अचानक हुई रुकावट से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रेल सेवाएँ बाधित होने से कई यात्री अपनी यात्रा रद्द कर घर लौट गए। दिन भर मालगाड़ियाँ भी स्टेशन पर खड़ी रहीं, जिससे रेलवे का सामान्य परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। स्टेशन मैनेजर सुधीर कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म खाली रखे गए थे।

रेलवे के काम बंद होने से ऑटो रिक्शा चालक और स्टेशन के आस-पास के दुकानदारों का व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हुआ, जिससे वे काफी मायूस दिखे।