नेतरहाट ओल्ड बॉयज एसोसिएशन (नोबा) की बैठक में बोकारो के विकास पर चर्चा

Live ख़बर

Anjaan Jee :
Editor in Chief & Publisher

बोकारो, 20 सितंबर 2025 – शनिवार शाम को बोकारो के हंस रीजेंसी में नेतरहाट ओल्ड बॉयज एसोसिएशन (नोबा) की बोकारो चैप्टर की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में उपायुक्त और नेतरहाट विद्यालय के पूर्व छात्र अजय नाथ झा भी शामिल हुए।

उपायुक्त अजय नाथ झा ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नेतरहाट के मूल आदर्शों — सत्य, न्याय और करुणा — से प्रेरणा लेनी चाहिए और बोकारो के चौतरफा विकास के लिए काम करना चाहिए। बैठक में 1960 के दशक से लेकर वर्तमान बैच तक के पूर्व छात्रों ने भाग लिया और जिले के सामाजिक व सांस्कृतिक विकास पर गहन विचार-विमर्श किया।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नोबा बोकारो चैप्टर सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में सक्रिय रूप से भाग लेगा। इसके लिए:

  • विचार गोष्ठियाँ: बुजुर्गों के अनुभवों का लाभ उठाने के लिए समय-समय पर विचार-विमर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे।
  • ‘बेटी बचाओ’ पहल: बेटियों के जन्म को सामाजिक उत्सव के रूप में मनाने की एक नई पहल भी शुरू की जाएगी।

बैठक में उपायुक्त के साथ-साथ कई वरिष्ठ नोबा सदस्य भी मौजूद थे।