बीएसएल विस्तारीकरण की मांग पर बोकारो से प्रधानमंत्री को भेजे गए हज़ारों पोस्टकार्ड

Live ख़बर

Anjaan Jee : Editor in Chief & Publisher

बोकारो, 27 सितम्बर 2025: बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के स्थगित विस्तारीकरण को पुनः प्रारंभ करने और बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में अपग्रेड करने की मांग को लेकर बोकारोवासियों ने एक अनोखी पहल की है। शुक्रवार को सेक्टर-2 मुख्य डाकघर से हजारों हस्ताक्षरित पोस्टकार्डों का पहला खेप प्रधानमंत्री को भेजा गया।

इन पोस्टकार्डों को मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर रामचन्द्र उराँव को सौंपा गया। इस अवसर पर बीएसएल के प्रथम विस्थापित और पूर्व डीजीएम इंजीनियर प्रदुमन प्रसाद साव, कई प्रमुख समाजसेवी, मजदूर नेता, अधिवक्ता और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में इस बात पर जोर दिया कि बीएसएल का विस्तारीकरण बोकारो के आर्थिक, औद्योगिक और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।

यह पहल कुमार अमित के नेतृत्व में चलाए जा रहे महाहस्ताक्षर अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत बोकारो के विभिन्न वर्गों के नागरिक — मजदूर, छात्र, व्यापारी, समाजसेवी और आम जनता — पोस्टकार्ड लिखकर अपनी मांगें प्रधानमंत्री तक पहुँचा रहे हैं। कुमार अमित ने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद इस अभियान के तहत पोस्टकार्डों का अगला खेप भी प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा।

पोस्टमास्टर रामचन्द्र उराँव ने इस जनअभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल ने समाज में पोस्टकार्ड की प्रासंगिकता को पुनर्जीवित कर दिया है। नई पीढ़ी को पोस्टकार्ड के महत्व और उपयोग से परिचित होने का अवसर मिल रहा है।

इस मौके पर विस्थापित नेता अब्दुल अख्तर रब, शिव कुमार प्रसाद, शंकरलाल गोप, मजदूर नेता अरविंद सिंह, शशि कान्त, सफाई कर्मचारी संघ के राकेश राम, कृष्णा कालिंदी, बैंकर्स एसोसिएशन के सिद्धनारायण दास, अधिवक्ता संघ के अमरदीप झा, समाजसेवी धनंजय चौबे, द्वारिकानाथ मुन्ना, अजय सिंह, योगेन्द्र कुमार, इन्द्रजीत सिंह, अनुज कुमार, रितेश तिवारी, लालबाबू, चंद्रप्रकाश, करण गोराईं, प्रकाश प्रमाणिक, प्रिंशु सिंह, संतोष पंडित, विजय सिंह, शैलेश यादव, शंकर प्रसाद और राहुल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

सभी ने एकमत से कहा कि जब तक बीएसएल विस्तारीकरण और बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की मांग पूरी नहीं होती, यह अभियान लगातार जारी रहेगा।