Anjaan Jee :
Editor in Chief & Publisher
रांची, 19 सितंबर 2025 – सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) 8 और 9 अक्टूबर को अपने मुख्यालय, दरभंगा हाउस में नेशनल पीआर कॉन्क्लेव-2025 का आयोजन करने जा रहा है। आज सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र ने इस कॉन्क्लेव के आधिकारिक पोस्टर का अनावरण किया। यह पहली बार है जब झारखंड में इस तरह का कॉन्क्लेव आयोजित हो रहा है।
डिजिटल युग में जनसंपर्क पर चर्चा
इस साल के कॉन्क्लेव का विषय है “जनसंपर्क की नई परिभाषा: सूचना से सहभागिता तक का सफर डिजिटल युग में”। इसमें देशभर के जाने-माने विशेषज्ञ और नेता शामिल होंगे, जो जनसंपर्क की नई रणनीतियों और भविष्य की चुनौतियों पर अपने विचार साझा करेंगे।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनसंपर्क विशेषज्ञों को बदलते समय के अनुरूप खुद को तैयार करने और अपनी भूमिका को और मजबूत बनाने के लिए मार्गदर्शन देना है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन सीसीएल का सीसी एवं पीआर विभाग कर रहा है।
पोस्टर अनावरण के अवसर पर सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, निदेशक (मानव संसाधन) के तकनीकी सचिव अशोक कुमार और जनसंपर्क विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।