हड़ताली संविदा कर्मियों को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दिया वापसी का मौका

Live ख़बर

Anjaan Jee :
Editor in Chief & Publisher

पटना, 15 सितंबर 2025 – राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने उन सभी विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों को वापस काम पर लौटने का अवसर दिया है, जिन्हें पूर्व में हड़ताल के कारण बर्खास्त कर दिया गया था। विभाग की इस मानवीय पहल के तहत, बर्खास्त कर्मी अब अपनी नौकरी बहाल करने के लिए अपील कर सकते हैं।

विभाग द्वारा जारी ईमेल आईडी appealdlrs@gmail.com पर अब तक 2,035 कर्मियों ने पुनर्बहाली के लिए आवेदन किया है। इनमें से 402 अपीलों को स्वीकृति दी जा चुकी है, जबकि बाकी आवेदनों की समीक्षा जारी है। इसके अलावा, 3,321 संविदा कर्मी पहले ही हड़ताल खत्म कर काम पर लौट चुके हैं, जिससे विभागीय कार्य सामान्य होने लगे हैं।

इच्छुक संविदा कर्मी विभाग के पटना कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से या ईमेल के माध्यम से अपनी अपील भेज सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह उन कर्मियों के लिए एक अच्छा अवसर है, जो वापस काम करना चाहते हैं। पहले दिन 54 कर्मियों की वापसी के साथ शुरू हुई यह प्रक्रिया अब तेजी से बढ़ रही है, जिससे पता चलता है कि यह पहल काफी प्रभावी साबित हो रही है।