दिल्ली विधानसभा चुनाव – एग्जिट पोल में AAP को झटका, भाजपा की बल्ले

Subscribe & Share

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ रहे हैं‌। इसमें आप को झटका लगता दिख रहा है, भाजपा बहुमत से सरकार बनाते दिख रही है। वहीं काग्रेस का खाता खुलने पर संदेह बरकरार है।

चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में शाम पांच बजे तक 57. 70 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। इसमें सबसे ज्यादा वोट मुस्तफाबाद सीट पर डाले गए हैं. अब दिल्ली में मतदान का समय खत्म हो गया है।

पीपल्स इनसाइड के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को 40 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है। आम आदमी पार्टी को 25 से 29 सीटें मिलने दिख रही हैं, जबकि इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है।

दिल्ली चुनाव को लेकर पोल डायरी के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी प्रचंड जीत मिलती दिख रही है। इसमें बीजेपी को 42 से 50 सीटें मिलती दिख रही है। जबकि इस सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 18 से 25 सीटें मिल सकती हैं।जबकि कांग्रेस को शून्य से दो सीटें मिलने का अनुमान है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में चाणक्य स्ट्रेटजीस के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 39 से 44 और आप को 25 से 28 और कांग्रेस को 2 से तीन सीटें मिलने का अनुमान है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल का पहला नतीजे में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है। मैट्राइज के सर्वे के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें, बीजेपी को 35 से 40 जबकि कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिलने की संभावना है।

पिछली बार साल 2020 के एग्जिट पोल के नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में आए थे, जो कि नतीजों में तब्दील हुए। पिछली बार एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ एग्जिट पोल किया था, जिसमें आम आदमी पार्टी को 49 से 63 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था। इसके बाद जब नतीजे आए तो उसमें आप ने 70 में से 62 सीटें अपने नाम की थी। इसके अलावा इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया ने आम आदमी को 59 से 68 सीटें मिलने की संभावना जताई थी, जबकि न्यूज एक्स- पोलस्ट्रेट ने 50 से 56 और रिपब्लिक-जन की बात ने 48-61 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था।
वैसे, ये सिर्फ एग्जिट पोल है, सभी पार्टियों को रिजल्ट का इंतजार करना चाहिए। सभी एजेंसियों ने लगभग इसी तरह के अनुमान बताये हैं और एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा की सरकार बनाने की संभावना दिख रही है।

संजय कुमार विनीत
वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिक स्तंभकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Subscribe