आरा, 27 अगस्त, 2025 – बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत, निगरानी विभाग ने भोजपुर जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शाहपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) मोहम्मद गुलाम शरवर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में एक बिचौलिया शिक्षक मोहम्मद कादिर हुसैन को भी दबोचा गया है।
निगरानी डीएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी शिक्षक संतोष कुमार पाठक की शिकायत पर की गई। संतोष पाठक का दो साल का वेतन बकाया था, जिसकी राशि लगभग 8.54 लाख रुपये थी। इस बकाया वेतन को जारी करने के एवज में बीईओ मोहम्मद गुलाम शरवर ने उनसे एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी थाने में कांड संख्या 67/25 दर्ज किया गया और एक विशेष धावा दल का गठन किया गया। बुधवार को दल ने जाल बिछाकर बीईओ को उनके कार्यालय में ही रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, बिचौलिया बने शिक्षक मोहम्मद कादिर हुसैन को भी आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर छोटकी सासाराम गांव के पास एक नाश्ते की दुकान से गिरफ्तार किया गया।
शिकायतकर्ता संतोष पाठक ने बताया कि इससे पहले उनकी सेवा पुस्तिका कार्यालय से गायब कर दी गई थी, जिसे दोबारा बनवाने के लिए उनसे 40 हजार रुपये की वसूली की गई थी।
यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी बीईओ मोहम्मद गुलाम शरवर पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं और वह कई प्रखंडों में कार्यरत रह चुका है। इस पूरी कार्रवाई में डीएसपी आदित्य राज, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार मंडल, सहायक अवर निरीक्षक दिग्विजय सिंह समेत निगरानी ब्यूरो की टीम शामिल थी।
JOIN US
Anjaan Jee
Editor in Chief & Publisher