बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ

Live ख़बर

Anjaan Jee :
Editor in Chief & Publisher

पटना, 7 सितंबर 2025 – बिहार सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का आज ऑनलाइन पोर्टल और आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास ‘संकल्प’ से इस योजना के आवेदन पत्र का विमोचन किया और जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों के जरिए अगले 20 दिनों तक राज्य भर में महिलाओं को इस योजना की जानकारी दी जाएगी।

महिलाओं को सशक्त करने की पहल

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित है। उन्होंने 2006 में पंचायती राज संस्थाओं और 2007 में नगर निकाय चुनावों में महिलाओं को 50% आरक्षण देने जैसे महत्वपूर्ण फैसलों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि विश्व बैंक की मदद से शुरू हुए स्वयं सहायता समूहों की संख्या अब 11 लाख से अधिक हो चुकी है, जिनसे 1.40 करोड़ ‘जीविका दीदियां’ जुड़ी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षित और आत्मनिर्भर महिलाएं ही सशक्त समाज की पहचान हैं। उन्होंने पुलिस में 35% और सभी सरकारी सेवाओं में 35% आरक्षण देने के साथ-साथ ‘मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना’ और ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना’ जैसी योजनाओं का भी उल्लेख किया।

योजना का उद्देश्य और लाभ

‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को रोजगार का अवसर देना है। इस योजना के तहत, सितंबर महीने से ही हर इच्छुक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए 10,000 रुपये की पहली किस्त दी जाएगी। यदि उनका रोजगार सफल होता है, तो उन्हें 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी मिलेगी।

इस योजना से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और अपने परिवार और समाज की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से बिहार के लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाने की मजबूरी नहीं रहेगी।

इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और अन्य वरिष्ठ मंत्री तथा अधिकारी उपस्थित थे।

JOIN US