निर्माता आयुष दुबे की तीन भोजपुरी फिल्मों का मुहूर्त

Live ख़बर

यूधिष्ठिर महतो : संवाददाता

जौनपुर (यूपी), 15 सितंबर 2025 – जौनपुर जिले के आशापुर स्थित फेरूपुर गांव में भोजपुरी फिल्म निर्माता आयुष दुबे की एक साथ तीन फिल्मों का मुहूर्त हुआ। इन फिल्मों में ‘कहो ना प्यार है’, ‘मंगलम 2’ और ‘भैरवी’ शामिल हैं, जो जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करेंगी।

एक साथ तीन फिल्मों पर काम

निर्माता आयुष दुबे ने बताया कि ‘भैरवी’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और अगले 20 दिनों तक चलेगी। उनकी पूरी टीम सभी फिल्मों की शूटिंग को बेहतरीन ढंग से पूरा करने में लगी हुई है। ये तीनों फिल्में पूरी तरह से पारिवारिक और मनोरंजक हैं, जिन्हें दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।

इन फिल्मों में कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं:

  • कहो ना प्यार है: राहुल शर्मा, दिव्या सिंह और सेजल दुबे।
  • मंगलम 2: आयुष दुबे, सेजल दुबे और अयांशी दुबे।
  • भैरवी: प्रिया राजपुरोहित, आयुष दुबे और राहुल शर्मा।

इन सभी फिल्मों का निर्देशन दिलीप चौहान कर रहे हैं, जबकि डीओपी मोनू वर्मा हैं। मेकअप आर्टिस्ट डीके दीपक हैं।

आयुष दुबे ने कहा कि उनका लक्ष्य बेहतरीन फिल्मों का निर्माण करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना है।