Anjaan Jee : Editor in Chief & Publisher
गोमिया (बोकारो) में शुक्रवार को सीसीएल ढोरी जीएम कार्यालय सभागार में कोयला श्रमिकों की 32 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड मजदूर संघ (जमसं) और ढोरी क्षेत्रीय प्रबंधन के बीच महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। करीब दो घंटे चली इस उच्च स्तरीय वार्ता में कई मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। बैठक में महाप्रबंधक रंजय सिन्हा और उनके साथ उपस्थित अधिकारियों ने श्रमिकों की कई समस्याओं का समाधान वहीं बैठक के दौरान कर दिया, जबकि शेष मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बैठक में जमसं की ओर से एरिया अध्यक्ष धीरज पांडेय और एरिया सचिव विकास सिंह ने मजदूरों की लंबित समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। विकास सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मजदूरों की समस्याओं का ढेर लग चुका है, लेकिन प्रबंधन अब तक ठोस कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक श्रमिकों की वास्तविक समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तब तक असंतोष बढ़ता रहेगा।
महाप्रबंधक रंजय सिन्हा ने संघ के नेताओं को भरोसा दिलाया कि प्रबंधन श्रमिकों की समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है और हर संभव प्रयास किया जाएगा कि सभी मुद्दों का शीघ्र निपटारा हो। उन्होंने कहा कि मजदूर कंपनी की रीढ़ हैं और उनकी संतुष्टि के बिना प्रगति संभव नहीं।
इस मौके पर पीओ शैलेश प्रसाद, रंजीत कुमार, मैनेजर मुनीनाथ सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सुरेश सिंह, कार्मिक प्रबंधक सीताराम यूके और अभिषेक सिंहा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। वहीं संघ की ओर से चंद्रभान सिंह, आशीष झा, नवीन श्रीवास्तव, उज्जवल मुखर्जी, मुकेश कुमार और चंदन तिवारी समेत बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
वार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और उम्मीद जताई जा रही है कि शीघ्र ही मजदूरों की अधिकांश मांगों पर ठोस निर्णय लिए जाएंगे।