बीएसएल की पहल: महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर जोर

Live ख़बर

Anjaan Jee :
Editor in Chief & Publisher

बोकारो, 22 सितंबर 2025 – बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए। पहला, महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण पर केंद्रित एक मेडिकल कैंप, और दूसरा, कर्मचारियों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान।

बीएसएल के सीएसआर विभाग और बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के संयुक्त प्रयास से, “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत माराफारी के मिडिल स्कूल में एक मेडिकल स्क्रीनिंग और पोषण जागरूकता शिविर लगाया गया। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार की पहल का हिस्सा है, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है।

इस शिविर में 30 वर्ष से अधिक उम्र की 79 महिलाओं की स्वास्थ्य जाँच की गई। इसमें बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, वजन, बीएमआई और दाँतों की जाँच शामिल थी। मौके पर बीजीएच के डॉ. बी.बी. करुणामय, डॉ. इंद्रनील चौधरी और सीएसआर के महाप्रबंधक बी. बनर्जी सहित कई चिकित्सक और अधिकारी मौजूद थे। गाँव की मुखिया सावित्री मुर्मू ने महिलाओं को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

सिविल इंजीनियरिंग विभाग (CED) ने प्लांट प्लाजा रोड पर एक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य महाप्रबंधक (CED) शालिग्राम सिंह और मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) बी.के. सरतापे ने कर्मचारियों को सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व पर जोर दिया।

इस दौरान मनसा सिंह गेट के पास एक नए गोलचक्कर का भी उद्घाटन किया गया। इसे CED विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बनाया है। इस पहल की सराहना करते हुए अधिकारियों ने कहा कि यह बीएसएल की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और कर्मचारियों में एक सकारात्मक संदेश देता है।