पटना, 21 अगस्त 2025 — बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने आगामी त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। 1 सितंबर से अंतर्राज्यीय बसों में सीट बुकिंग की सुविधा शुरू की जाएगी। यह सुविधा विशेष रूप से दुर्गापूजा, दीपावली, छठ और होली जैसे त्योहारों के दौरान घर लौटने वाले बिहार के प्रवासी कामगारों और नागरिकों के लिए फायदेमंद होगी।
बुकिंग के लिए वेबसाइट और टोल-फ्री नंबर जारी
यात्री एसी और डीलक्स बसों के लिए टिकट बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar.gov.in
और टोल-फ्री नंबर 1800-345-7251
के माध्यम से कर सकेंगे।
यह बुकिंग सुविधा विशेष रूप से 20 सितंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच चलने वाली एसी और डीलक्स बसों के लिए उपलब्ध होगी। ये बसें बिहार से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों तक सस्ती और आरामदायक यात्रा का विकल्प प्रदान करेंगी।
दैनिक परिचालन और रूट
BSRTC की बसें रोजाना पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया और पूर्णिया जिलों से निम्नलिखित शहरों के लिए चलेंगी:
- दिल्ली
- गाजियाबाद
- गोरखपुर
- लखनऊ
- कौशांबी
- गुरुग्राम
- पंचकूला
- अंबाला
- चंडीगढ़
- पानीपत
- सिलीगुड़ी
- कोलकाता
इस पहल से त्योहारों के दौरान यात्रियों को टिकट के लिए होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी और वे आसानी से अपने घर पहुँच सकेंगे।
Anjaan Jee
Editor in Chief & Publisher