केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने सीसीएल मुख्यालय में एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (ICCC) का किया उद्घाटन

Live ख़बर

Anjaan Jee –
Editor in Chief & Publisher

सीसीएल के लाल और सीसीएल के लाडली के बच्चों से मुलाकात कर उन्हें पुस्तक की भेंट

रांची, 11 सितंबर 2025 – केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री, श्री जी. किशन रेड्डी ने आज रांची में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) मुख्यालय, दरभंगा हाउस में अत्याधुनिक एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (ICCC) का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह अत्याधुनिक केंद्र CCL के सभी परिचालन क्षेत्रों की निगरानी करेगा। यह कैमरा, सेंसर, ड्रोन और वाहन ट्रैकिंग सिस्टम (VTS-RFID) से लाइव डेटा प्राप्त कर एक क्लाउड-आधारित प्रणाली में प्रस्तुत करेगा। इस तकनीक से वास्तविक समय में निगरानी, जोखिम की पहचान, घटना प्रबंधन और रिपोर्टिंग संभव होगी।

ICCC में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित वीडियो एनालिटिक्स, जीआईएस-सक्षम डिस्प्ले और अनुकूलन योग्य डैशबोर्ड जैसी सुविधाएँ हैं। उम्मीद है कि यह केंद्र परिचालन दक्षता, सुरक्षा और पारदर्शिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। उद्घाटन के दौरान, मंत्री ने ICCC की कार्यप्रणाली को समझा और मुख्यालय से सीधे पिपरवार क्षेत्र के अधिकारियों से बात की।

सीसीएल के ‘लाल’ और ‘लाडली’ से मुलाकात

उद्घाटन के बाद, श्री रेड्डी ने CCL की महत्वाकांक्षी सीएसआर पहल, ‘CCL के लाल’ और ‘CCL की लाडली’ के बच्चों से मुलाकात की। इस पहल के तहत, कंपनी दूर-दराज के प्रतिभावान बच्चों का चयन कर उन्हें IIT-JEE की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग, रहने और खाने की सुविधा प्रदान करती है।

मंत्री ने बच्चों को प्रोत्साहित किया, उन्हें किताबें भेंट कीं और पढ़ने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने भी उत्साह के साथ मंत्री से बात की और उनके प्रोत्साहन भरे शब्दों से आत्मविश्वास प्राप्त किया।