सीसीएल के गांधीनगर अस्पताल में 22 अगस्त को नि:शुल्क हृदय रोग शिविर

Live ख़बर

रांची, 20 अगस्त 2025 — सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के केंद्रीय अस्पताल, गांधीनगर, कांके रोड में 22 अगस्त 2025, शुक्रवार को एक नि:शुल्क हृदय रोग चिकित्सीय शिविर (कार्डियक क्लिनिक) का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

इस शिविर में मैक्स अस्पताल, नई दिल्ली के वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव राठी अपनी सेवाएँ देंगे। वे हृदय रोग से पीड़ित मरीजों की जाँच करेंगे और उन्हें चिकित्सीय सलाह देंगे।

सीसीएल के अनुसार, इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ हृदय रोग से पीड़ित कोई भी मरीज उठा सकता है। मरीजों से अनुरोध किया गया है कि यदि उनके पास पुराने इलाज से संबंधित कोई रिपोर्ट या जाँच के कागज़ात हों, तो वे उन्हें अवश्य अपने साथ लाएँ।

सीसीएल नियमित रूप से देश के प्रसिद्ध विशेषज्ञों को आमंत्रित कर विभिन्न बीमारियों के लिए ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जरूरतमंद परिवारों को गंभीर बीमारियों के लिए आधुनिक इलाज की सुविधा उनके घर के पास ही मिल सके और अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।

Anjaan Jee
Editor in Chief & Publisher