बोकारो थर्मल: बंद मकान में आग, लाखों का सामान जला

Live ख़बर

Anjaan Jee : Editor in Chief & Publisher

बोकारो, 23 अक्टूबर, 2025। बोकारो थर्मल की मुर्गी फार्म कॉलोनी में स्थित एक बंद आवासीय मकान संख्या एचएमटी-11 बी में बुधवार रात शॉर्ट सर्किट के कारण भयानक आग लग गई। इस दुर्घटना में घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि पिछले लगभग सात सालों से मकान में ताला लगा था, जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ। आग की लपटें देखकर स्थानीय निवासियों ने तुरंत सीआईएसएफ फायर ब्रिगेड के निरीक्षक एके शर्मा को सूचित किया। उनकी अगुवाई में फायर टीम मौके पर पहुँची और भारी मशक्कत के बाद आग बुझाई। यह मकान डीवीसी की सेवानिवृत्त कर्मचारी माया देवी का बताया गया है। घटना की जानकारी पुलिस, डीवीसी के वरीय प्रबंधक मनीष कुमार चौधरी और भू-संपदा विभाग को दी गई। भू-संपदा विभाग के कर्मी सुब्रतो पाल ने निरीक्षण के बाद मकान को दोबारा सील कर दिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

JOIN US