डीसी की संवेदनशीलता से एक वृद्ध महिला के घर में फिर से हुआ उजाला

Live ख़बर

Anjaan Jee :
Editor in Chief & Publisher

बोकारो, 19 सितंबर 2025 – उपायुक्त अजय नाथ झा ने शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई का परिचय दिया। उन्होंने एक वृद्ध महिला की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया, जिससे उनके घर की ठप पड़ी बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।

चास की रहने वाली श्रीमती संझारों देवी अपनी बिजली की समस्या लेकर जनता दरबार में पहुँची थीं। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि बिजली बिल में गड़बड़ी के कारण उनके घर की बिजली काट दी गई है। उनकी बात सुनते ही उपायुक्त ने संबंधित अभियंता को तत्काल इसकी जाँच करने और प्राथमिकता के आधार पर समस्या को हल करने का निर्देश दिया।

तत्काल मदद से छलक पड़े खुशी के आँसू

उपायुक्त के निर्देश पर विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हुई और उसी शाम महिला के घर की बिजली फिर से चालू कर दी गई। बिजली बहाल होने की खबर सुनकर श्रीमती संझारों देवी की आँखों से खुशी के आँसू छलक पड़े। उन्होंने भावुक होकर कहा, “अब मेरे घर भी उजाला होगा, बेटा… भगवान आप सबको खुश रखे।” वहाँ मौजूद सभी लोगों के लिए यह एक मार्मिक क्षण था।

67 फरियादियों की सुनी गई गुहार

जनता दरबार में कुल 67 मामलों की सुनवाई हुई। उपायुक्त ने कई मामलों का समाधान मौके पर ही किया और बाकी मामलों के लिए संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जमीन-जायदाद, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, शिक्षा और अन्य विभागों से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए।

उपायुक्त अजय नाथ झा ने सभी अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याएँ उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। उन्होंने अधिकारियों को प्रखंड स्तर पर भी जनता दरबार में आए मामलों को तेजी से निपटाने और लोगों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने का निर्देश दिया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

JOIN US