फाइनल से एक कदम दूर: बांदा मुंडा ओडिशा पहुंची सेमीफाइनल में

Live ख़बर

राजेश मोहन सहाय
समाचार संपादक, राँची

रांची, 3 सितंबर 2025 – रांची के मांडर प्रखंड स्थित बुढ़ाखुखरा में चल रहे शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 के चौथे दिन बांदा मुंडा ओडिशा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई। इसी के साथ अब सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो गई हैं, जिसमें दीपक ब्रदर्स बुढ़मू, वेस्टर्न डायमंड एफसी जामताड़ा और द रॉयल स्टार क्लब कानीजाड़ी पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुके थे।

बुधवार को दिन का दूसरा मैच छोटा नागपुर राइडर्स एफसी अनगड़ा और अमित ब्रदर्स बांदा मुंडा ओडिशा के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे का रहा और तय समय तक दोनों 1-1 की बराबरी पर रहीं, जिसके बाद फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। शूटआउट में ओडिशा ने 5-4 से जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया।

इसके बाद, चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में दीपक ब्रदर्स रेड राउरकेला का मुकाबला अमित ब्रदर्स बांदा मुंडा ओडिशा से हुआ। ओडिशा की टीम ने जोसेफ तिग्गा के शानदार गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त बना ली, जिसे उसने अंत तक बनाए रखा। इस जीत के साथ ही बांदा मुंडा ओडिशा ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।

टूर्नामेंट के चौथे दिन का पहला मैच दीप ब्रदर्स साल्ट लेक कोलकाता और दीपक ब्रदर्स रेड राउरकेला के बीच खेला गया। कोलकाता के रोहित तिग्गा ने 10वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई, लेकिन मध्यांतर के बाद राउरकेला के विजय ने हैट्रिक गोल दागकर मैच 3-1 से जीत लिया और अगले दौर में जगह बनाई।

बुधवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन हटिया विधानसभा के जेएमएम नेता कुर्बान खां और कांग्रेस अल्पसंख्यक ग्रामीण रांची जिला अध्यक्ष शमीम अख्तर ने किया। कुर्बान खां ने एतवा उरांव के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही, जबकि शमीम अख्तर ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभा की सराहना की।

अब गुरुवार, 4 सितंबर को पहला सेमीफाइनल दीपक ब्रदर्स बुढ़मू और वेस्टर्न डायमंड एफसी जामताड़ा के बीच, और दूसरा सेमीफाइनल द रॉयल स्टार क्लब कानीजाड़ी और अमित ब्रदर्स बांदा मुंडा ओडिशा के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को होगा।

JOIN US