गोमिया में 240 लीटर अवैध नकली शराब जब्त, आरोपी फरार

Live ख़बर

बोकारो, 21 अगस्त 2025 — बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए 240 लीटर अवैध नकली शराब जब्त की है। यह कार्रवाई गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार के नेतृत्व में एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि एक कार में अवैध शराब लदी हुई है और वह आईईएल थाना क्षेत्र से ललपनिया की ओर जा रही है। सूचना मिलते ही गश्ती दल को सतर्क कर दिया गया और संदिग्ध वाहन का पीछा शुरू किया गया। पुलिस को अपनी तरफ आता देख, वाहन चालक कार छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो उसमें से 240 लीटर लिक्विड केमिकल से भरे कंटेनर और अन्य सामग्री बरामद हुई। इसके बाद, गाड़ी को जब्त कर थाने लाया गया।

पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और फरार आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। घटना बोकारो नदी के पास हुई है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

JOIN US

Anjaan Jee
Editor in Chief & Publisher