पितृपक्ष मेले की तैयारियों का जायजा लेने गया पहुंचे मुख्यमंत्री

Live ख़बर

Anjaan Jee
Editor in Chief & Publisher

गया, 03 सितंबर 2025 – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया में पितृपक्ष मेला महासंगम-2025 की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

इसके बाद, मुख्यमंत्री ने फल्गू नदी के किनारे घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बाद में, उन्होंने गया समाहरणालय में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।

समीक्षा बैठक में, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने एक प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला 06 सितंबर से 21 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने आवास, साफ-सफाई, जलापूर्ति, स्वच्छता, स्वास्थ्य, बिजली और यातायात जैसी व्यवस्थाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सभी को श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए व्यापक और बेहतर तैयारी रखी जाए, ताकि वे यहां से एक अच्छा अनुभव लेकर जाएं।

मुख्यमंत्री ने खास तौर पर साफ-सफाई पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि घाटों और रास्तों की नियमित सफाई होनी चाहिए, और तालाबों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए, क्योंकि श्रद्धालु वहां स्नान करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गयाजी डैम के निर्माण से फल्गू नदी में जलस्तर बना रहेगा, जिससे पिंडदानियों को तर्पण करने में कोई असुविधा नहीं होगी।

बैठक में पंडा समाज के प्रतिनिधियों ने गंगाजल को गया तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। इस बैठक में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, गया जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार, सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार और राजस्व मंत्री संजय सरावगी समेत कई विधायक, विधान पार्षद और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

JOIN US