बोकारो की पुरानी इमारतें होंगी गुलज़ार, सेल-बीएसएल देगा लाइसेंस पर 25 गैर-आवासीय भवन

Live ख़बर

बोकारो, 26 अगस्त, 2025 – बोकारो स्टील सिटी के पुराने और वीरान पड़े भवन अब एक बार फिर से गुलज़ार होने जा रहे हैं। सेल-बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) प्रबंधन ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए शहर के 25 पुराने गैर-आवासीय भवनों (नॉन-रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स – एनआरबी) को लाइसेंस पर देने का फैसला किया है। इस पहल का उद्देश्य शहर की खोई हुई विरासत को पुनर्जीवित करना और उसकी सुंदरता को वापस लाना है।

सेल के चेयरमैन श्री अमरेंदु प्रकाश और निवर्तमान निदेशक प्रभारी श्री बीके तिवारी की दूरदर्शिता से यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। यह पहल सिर्फ इमारतों का जीर्णोद्धार नहीं है, बल्कि शहर के इतिहास और विरासत को संरक्षित करने की एक बड़ी मुहिम है। बोकारो स्टील प्लांट का टीए-एलआरए विभाग इस पूरे कार्य की देखरेख कर रहा है।

इन पुरानी इमारतों को मिलेगा नया जीवन

नगर सेवा विभाग के महाप्रबंधक और बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एके सिंह के अनुसार, जिन पुरानी इमारतों को नया जीवन मिलेगा, उनमें वर्षों से वीरान पड़े पुराने स्कूल, हेल्थ सेंटर और अपना बाज़ार जैसे भवन शामिल हैं। इन्हें बोली लगाकर शैक्षिक संस्थानों, पेशेवर सेवाओं, खुदरा दुकानों और अन्य व्यवसायों के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा।

जिन 25 इमारतों को लाइसेंस पर दिया जाएगा, उनमें सेक्टर 4, 8 और 12 के अपना बाज़ार, सेक्टर 2 और 8 के हेल्थ सेंटर, सेक्टर 4 में मैक्स टेलीफोन एक्सचेंज के पास की बिल्डिंग, विभिन्न सेक्टरों के मिडिल स्कूल, हाई स्कूल और बोकारो इस्पात विद्यालय शामिल हैं।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक आवेदक 25 अगस्त से 8 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन फॉरवर्ड ऑक्शन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सबसे अधिक बोली लगाने वाले को ही ये इमारतें आवंटित की जाएंगी।

  • आवेदन शुल्क: अनारक्षित श्रेणी के लिए ₹10,000 और आरक्षित श्रेणी के लिए ₹5,000 है।
  • सुरक्षा जमा राशि: ₹1 लाख (वापसी योग्य)।

अधिक जानकारी के लिए और आवेदन करने के लिए, इच्छुक व्यक्ति बोकारो स्टील की आधिकारिक वेबसाइट ta.bokarosteel.in/nrb/ पर लॉगऑन कर सकते हैं।

श्री सिंह ने कहा कि यह पहल न केवल पुरानी इमारतों को उपयोगी बनाएगी, बल्कि शहर की आर्थिक गति को भी नई रफ्तार देगी।

JOIN US

Anjaan Jee
Editor in Chief & Publisher