Anjaan Jee :
Editor in Chief & Publisher
बोकारो, 7 सितंबर 2025 – बोकारो स्टील प्लांट के गैर-आवासीय और बंद पड़े भवनों को लाइसेंस पर देने का मामला अब केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी तक पहुँच गया है। बोकारो स्टील प्रबंधन ने इन भवनों को 33 महीने के लाइसेंस पर देने का सर्कुलर जारी किया था, जिसकी अंतिम तिथि 8 सितंबर है।
इस बीच, स्थानीय सांसद ढुल्लू महतो ने शनिवार को दिल्ली में इस्पात मंत्री से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपा। पत्र में सांसद ने दो प्रमुख मांगें रखीं:
- लाइसेंस की अवधि को 33 महीने से बढ़ाकर 60 महीने किया जाए।
- इन भवनों में से पचास प्रतिशत का आवंटन बोकारो के विस्थापितों को किया जाए।
सांसद ने मंत्री को बताया कि वे इन मांगों को लेकर पहले भी सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश को पत्र लिख चुके हैं। इस्पात मंत्री ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है। सांसद की इस मुलाकात के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जा सकता है।
सांसद प्रतिनिधि श्याम गुप्ता ने बताया कि इस प्रयास से विस्थापितों को उनका हक मिलेगा और 60 महीने की अवधि होने से भवन लेने वालों के साथ भी न्याय होगा। सांसद के इस कदम के लिए भारतीय जनता पार्टी के कई स्थानीय नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।