बोकारो, 27 अगस्त 2025 – बोकारो पुलिस ने नावाडीह थाना क्षेत्र के बिरनी डाही गांव में 17/18 अगस्त की रात हुई डकैती की वारदात को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी का सामान तथा हथियार बरामद किए हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए, बोकारो के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था। जांच टीम ने धनबाद और बोकारो जिलों के कई संदिग्ध अपराधियों पर नजर रखी। गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर, 26 अगस्त को एक संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन को ईस्ट बसुरिया में रोका गया, जिसमें चार लोग सवार थे।
अपराधियों ने कबूला जुर्म
पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार किए गए विक्रम कुमार, धर्मेंद्र राय, रवि कुमार और हासिम शेख ने बिरनी डाही गांव में हुई डकैती की वारदात को स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने किशन पंडित के घर से एक देसी पिस्तौल, एक कार्बाइन टाइप कट्टा और गोलियां बरामद कीं। इसके अलावा, चोरी के गहने खरीदने वाले दुकानदार मुकेश सोनार के घर से 10 ग्राम सोना और 470 ग्राम चांदी भी जब्त की गई।

बरामदगी और आपराधिक इतिहास
पुलिस ने इस कार्रवाई में एक स्कॉर्पियो गाड़ी, 5,000 रुपये नकद, ताला तोड़ने वाला सब्बल, दो देसी पिस्तौल, एक कट्टा और छह जिंदा गोलियां भी जब्त की हैं।
जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह पिछले साल अक्टूबर में नावाडीह के चिरूडीह गांव और जुलाई 2025 में धनबाद में भी डकैती की वारदात को अंजाम दे चुका है।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान विक्रम कुमार, धर्मेंद्र राय, रवि कुमार महतो, हासिम शेख, किशन पंडित और मुकेश सोनार के रूप में हुई है। इनमें से विक्रम कुमार और हासिम शेख का आपराधिक इतिहास लंबा है और उन पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।
इस सफल अभियान में पुलिस उपाधीक्षक नवल किशोर सिंह सहित 26 पुलिसकर्मियों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बोकारो पुलिस की इस कार्रवाई से न सिर्फ डकैती कांड का खुलासा हुआ, बल्कि एक अंतर-जिला गिरोह पर भी कड़ा प्रहार किया गया है।
JOIN US
Anjaan Jee
Editor in Chief & Publisher