Anjaan Jee
Editor in Chief & Publisher
बोकारो, 7 सितम्बर 2025: बोकारो पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की घटनाओं में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जरीडीह थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में हुई एक चोरी की घटना के बाद की गई।
मामले का विवरण
29 अगस्त 2025 को शशि शेखर नाम के व्यक्ति ने जरीडीह थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 27-28 अगस्त की रात उनके घर में चोरी हुई है। इस शिकायत के आधार पर जरीडीह थाना में धारा 305/331 (4) बीएनएस के तहत मामला (कांड सं0-99/25) दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए, बोकारो के पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो तेनुघाट के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। इस टीम ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों का उपयोग कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने अपने बयान में स्वीकार किया कि उन्होंने कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव और जरीडीह के बहादुरपुर गांव में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
बरामदगी और गिरफ्तार अपराधियों का विवरण
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी किए गए सामान और घटना में इस्तेमाल किए गए औजार बरामद किए। बरामद सामानों में लगभग 40 किलोग्राम के कांसे और पीतल के बर्तन, 8.5 ग्राम गला हुआ सोना, 280 ग्राम गला हुआ चांदी, एक बजरंगी बली का लॉकेट (1.62 ग्राम), 4,500 रुपये नकद, एक सोनाटा कंपनी की घड़ी और औजार शामिल हैं। इसके अलावा, चोरी में इस्तेमाल की गई एक सफेद रंग की हुंडई एक्स्टर कार भी जब्त की गई।
गिरफ्तार किए गए पांचों अपराधियों के नाम हैं: रवि कुमार खेरवार, अंगरक्षक खेरवार, कोहिनूर खेरवार, आशुतोष कुमार उर्फ सन्नी, और अभय कुमार साव। इनमें से रवि कुमार खेरवार और अभय कुमार साव का आपराधिक इतिहास भी है, जिनके खिलाफ पहले से ही कई थानों में मामले दर्ज हैं।
इस पूरी कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, पु०नि० शैलेंद्र कुमार सिंह, पु०अ०नि० विपिन चंद्र महतो, पु०अ०नि० भजन लाल महतो, पु०अ०नि० राजू कुमार मुंडा, और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।