पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर स्वदेशी सप्ताह का शुभारंभ, लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प

Live ख़बर

Anjaan Jee : Editor in Chief & Publisher

बोकारो, 25 सितम्बर 2025: स्वदेशी जागरण मंच बोकारो ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर स्वदेशी सप्ताह की शुरुआत की। कार्यक्रम का आयोजन आर्यन निवास, गंधाज़ोर, चीरा चास में किया गया, जहां जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में श्रद्धांजलि सभा और संकल्प समारोह आयोजित हुआ।

प्रमोद कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि स्वदेशी सप्ताह हर वर्ष 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती से आरंभ होकर 02 अक्टूबर, महात्मा गांधी जी की जयंती तक मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह अवधि हमें स्वदेशी की भावना को आत्मसात करने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने का अवसर देती है।

उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने घर, परिवार और व्यापार में स्थानीय एवं स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें और विदेशी उत्पादों का पूर्ण बहिष्कार करें। सिन्हा ने कहा, “हर घर स्वदेशी, हर युवा उद्यमी” के विचार को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी है ताकि भारत आत्मनिर्भर बन सके और विश्व मंच पर अपनी सशक्त पहचान बना सके।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके एकात्म मानववाद के विचारों पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर प्रांतीय संपर्क प्रमुख अजय चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रांतीय सदस्य जयशंकर प्रसाद, विभाग सह संयोजक कुमार संजय, जिला सह संयोजक नवीन सिन्हा सहित ददन प्रसाद, सुजीत कुमार, अशोक रंजन, मनीष श्रीवास्तव, अनुजा सिंह और आशा सिन्हा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने यह संकल्प लिया कि वे स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार और उपयोग को जीवन का हिस्सा बनाएंगे तथा देश की आर्थिक स्वालंबन यात्रा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।