Anjaan Jee : Editor in Chief & Publisher
“बीएसएल है तो सुरक्षा है”, ठेका कर्मियों को भी मिलेगा सेफ्टी किट – उपायुक्त
बोकारो, 31 अक्टूबर 2025 : बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में हाल के दिनों में घटित औद्योगिक हादसों को गंभीरता से लेते हुए बोकारो जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बीएसएल प्रबंधन के साथ एक उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की। यह बैठक समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में हुई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त अजय नाथ झा ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, डीपीएलआर मेनका, एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा, एसी मुमताज अंसारी, कारखाना निरीक्षक, जिला श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार सहित बीएसएल के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीएसएल के प्रभारी निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा भी बैठक में शामिल हुए। उपायुक्त झा ने बीएसएल में सुरक्षा मानकों को और सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाने पर बल देते हुए कहा कि “सेफ्टी इज द कॉस्ट इफेक्टिव” की भावना के साथ कार्य संस्कृति को ढालने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बीएसएल प्रबंधन को यह विश्वास जगाना होगा कि बीएसएल है तो सुरक्षा है।
डीसी ने निर्देश दिया कि प्लांट परिसर में कोई भी कर्मी असुरक्षित ढंग से कार्य न करे, मशीनों की मरम्मति कार्य निर्धारित समय में पूरे हों और संचालन का कार्य केवल अतिकुशल कर्मी ही करें। उन्होंने ठेका कर्मियों के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित करने तथा उनके बेहतर इलाज और बीमा योजनाओं के लिए ठोस नीति तैयार करने का निर्देश दिया।
प्रभारी निदेशक आलोक वर्मा ने बैठक में बताया कि कंपनी श्रमिकों की सुरक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च करने जा रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा नीतियों में सुधार किया जा रहा है और अब स्थायी कर्मियों की तरह ठेका श्रमिकों को भी सेफ्टी किट उपलब्ध कराए जाएंगे।
उपायुक्त झा ने हालिया औद्योगिक घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सुरक्षा प्रबंधन में लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। हर श्रमिक सुरक्षित रहेगा, तभी उद्योग सुरक्षित रहेगा।”
