Anjaan Jee : Editor in Chief & Publisher
महानिरीक्षक सुनील भास्कर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया सतर्कता का संदेश
बोकारो, 31 अक्टूबर, 2025 : ओएनजीसी सीबीएम परिसंपत्ति, बोकारो में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया जा रहा है। इसी क्रम में 31 अक्टूबर 2025 को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर छोटानागपुर परिक्षेत्र के महानिरीक्षक (आईजी) श्री सुनील भास्कर, भारतीय पुलिस सेवा, मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान परिसंपत्ति प्रबंधक श्री टी. आर. उन्नीकृष्णन नायर ने मुख्य अतिथि श्री भास्कर का स्वागत शॉल एवं पौधा भेंटकर किया।
अपने प्रेरक संबोधन में श्री भास्कर ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता, ईमानदारी और पारदर्शिता के मूल्यों पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “सतर्कता केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह एक नैतिक दायित्व भी है। जब प्रत्येक कर्मचारी अपने स्तर पर ईमानदारी से कार्य करता है, तब संस्था की साख और सफलता स्वतः बढ़ती है।”

कार्यक्रम में ओएनजीसी बोकारो के प्रमुख सब-सर्फेस टीम श्री आलोक दास, प्रमुख ड्रिलिंग श्री बलबीर सिंह, प्रमुख मानव संसाधन श्री दयानंद कालुंदिया, आलंबन प्रबंधक श्री विपिन कुमार, भूतल दल प्रमुख श्री विपिन प्रसाद, प्रमुख इंजीनियरिंग सर्विसेज श्री मानस कुमार रॉय, प्रमुख कूप सेवाएं श्री दिलीप कुमार सहित सभी विभाग प्रमुख, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख (मानव संसाधन) श्री दयानंद कालुंदिया ने किया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत इस कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं संचालन मानव संसाधन एवं सुरक्षा विभाग द्वारा किया गया।
