कसमार में घूस लेते दो कनीय अभियंता गिरफ्तार

Live ख़बर

Anjaan Jee :
Editor in Chief & Publisher

बोकारो, 19 सितंबर 2025 – एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) धनबाद की टीम ने आज कसमार प्रखंड कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कनीय अभियंताओं राजीव रंजन और आशीष कुमार को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों अभियंता मनरेगा और 15वें वित्त आयोग से संबंधित काम देख रहे थे।

गर्री पंचायत के निवासी हबीब अंसारी की पत्नी हलीमा खातून को वर्ष 2024 में मनरेगा के तहत एक आम बागवानी योजना मिली थी। यह योजना 5 साल की है, जिसके तहत उनकी 1 एकड़ जमीन पर 112 पौधे लगाए गए थे। इस योजना में मजदूरों की मजदूरी का भुगतान कसमार ब्लॉक से किया जाता है।

लाभार्थी हलीमा खातून ने आरोप लगाया कि वर्ष 2025-26 के लिए मजदूरों का भुगतान करने के एवज में कनीय अभियंता आशीष कुमार ने उनसे ₹5,000 की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत नहीं देने पर भुगतान रोक दिया गया था।

शिकायत मिलने के बाद, एसीबी ने आरोपों का सत्यापन किया और उन्हें सही पाया। इसके बाद, एक टीम बनाई गई जिसने जाल बिछाकर दोनों अभियंताओं को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। एसीबी ने दोनों को गिरफ्तार कर धनबाद ले गई और भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपियों में आशीष कुमार बोकारो के गोमिया प्रखंड के हजारी गाँव का रहने वाला है, जबकि राजीव रंजन पलामू जिले के डाल्टनगंज थाना क्षेत्र के सूदना गाँव का रहने वाला है।

JOIN US