Anjaan Jee :
Editor in Chief & Publisher
बोकारो, 20 सितंबर 2025 – उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) मारुति मिंज ने शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 320 पर एक सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान मोटर वाहन नियमों का उल्लंघन करने वाले 8 वाहनों से कुल 2.23 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
यह अभियान चास प्रखंड के आईटीआई मोड़, सेक्टर-12 मोड़ और बिरसा चौक जैसे व्यस्त इलाकों में चलाया गया। इसमें कुल 47 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 8 वाहनों पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा। इन वाहनों पर फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं होने, रिफ्लेक्टिव टेप की कमी, ओवरलोडिंग, इंश्योरेंस और टैक्स फेल होने जैसे मामले पाए गए।
डीटीओ मारुति मिंज ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के सख्त निर्देश भी दिए। इस जांच में मोटर वाहन निरीक्षक और अन्य अधिकारी भी शामिल थे, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और नियमों का पालन कराना था।