मधुबनी में 8328 करोड़ रुपये की 25 विकास योजनाओं का उद्घाटन

Live ख़बर

Anjaan Jee : Editor in Chief & Publisher

पटना, 27 सितम्बर 2025 – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले के सिरसिया-परसाही स्थित पावर ग्रिड मैदान से 8328.82 करोड़ रुपये की लागत से 25 योजनाओं का उद्घाटन और रिमोट के माध्यम से अनावरण किया। इनमें 81.74 करोड़ रुपये की लागत से 9 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन और 8247.08 करोड़ रुपये की लागत से 16 योजनाओं का अनावरण शामिल है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से 7832.29 करोड़ रुपये की लागत वाली कोसी नहर परियोजना (पार्ट ए) के विस्तारीकरण, नवीकरण और आधुनिकीकरण का शिलान्यास किया, जिससे मधुबनी के 20 और दरभंगा के 16 प्रखंडों के किसान लाभान्वित होंगे। इन परियोजनाओं से जिले में विकास की नई गति आएगी और लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक सुधार होगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं/सहायिकाओं सहित अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। लाभुकों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं की पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा गृह रक्षकों का दैनिक भत्ता 774 रुपये से 1121 रुपये, आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7 हजार रुपये से 9 हजार रुपये, आंगनबाड़ी सहायिका का 4 हजार रुपये से 4500 रुपये, विद्यालय रात्री प्रहरी का 5 हजार रुपये से 10 हजार रुपये और किसान सलाहकारों का 13 हजार रुपये से 21 हजार रुपये किया गया है। आंगनबाड़ी और अन्य कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि से लोगों में संतोष की भावना है।

मुख्यमंत्री ने घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा का भी उल्लेख किया और कहा कि इससे होने वाली बचत का उपयोग अन्य विकास कार्यों में किया जा रहा है। उन्होंने जीविका दीदियों की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी का योगदान महत्वपूर्ण है और इसी प्रकार समर्पण और बुलंद उत्साह के साथ काम जारी रखें। उपस्थित जनसमूह से उन्होंने कहा कि आप सभी मिलजुल कर बिहार के विकास में योगदान दें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वयं वृक्षारोपण भी किया, जिससे हरित पर्यावरण की दिशा में संदेश गया।

कार्यक्रम में जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री लीला कुमारी, राज्यसभा सांसद और जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, सांसद रामप्रीत मंडल, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतो-जया कुमार मल्ल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी गोपाल सिंह, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त कौ-र्या कि-शोर, दरभंगा प्रक्षेत्र की पुलिस उपमहानिरीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम, मधुबनी के जिलाधिकारी आनंद शर्मा, मधुबनी के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में आमलोग उपस्थित रहे।