बोकारो में तंबाकू के दुष्प्रभावों पर सेमिनार का आयोजन, छात्रों को किया गया जागरूक

Live ख़बर

Anjaan Jee
Editor in Chief & Publisher

बोकारो, 02 सितंबर, 2025 – सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद के निर्देश पर आज झब्बू सिंह मेमोरियल महाविद्यालय, फुसरो में तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को तंबाकू से होने वाले गंभीर रोगों के बारे में बताना और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था।

नशा विनाश की ओर ले जाता है

सेमिनार में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. विजया श्री ने अपने संबोधन में कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जो व्यक्ति के शरीर, मन और समाज को बुरी तरह प्रभावित करता है। उन्होंने कहा, “नशे की लत व्यक्ति को विनाश की ओर ले जाती है और इससे न केवल व्यक्ति, बल्कि उसका पूरा परिवार भी प्रभावित होता है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम खुद भी बचें और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें।”

मुंह का कैंसर और उसके लक्षण

जिला परामर्शी मो. असलम ने तंबाकू से होने वाले मुंह के कैंसर पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत में मुंह का कैंसर मौत का एक बड़ा कारण बन रहा है। उन्होंने कैंसर के कुछ प्रमुख लक्षणों के बारे में बताया, जैसे:

  • मुंह में लगातार दर्द रहना।
  • ऐसे घाव जो ठीक न हो रहे हों या अनायास ही खून बहना।
  • मुंह के अंदर मखमली, सफेद या लाल धब्बे।
  • कठोर और उभरा हुआ घाव या पपड़ी का दिखना।

डॉ. सुधा सिंह, जिला नोडल पदाधिकारी, एनसीडी ने जोर देकर कहा कि यदि इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर दंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, सोशल वर्कर छोटेलाल दास, महाविद्यालय के शिक्षक, स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सभी ने इस पहल का स्वागत किया और इसे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

JOIN US