झारखंड में शिबू सोरेन के विकास मॉडल पर कल होगी संगोष्ठी, अनुज कुमार सिन्हा होंगे मुख्य अतिथि

Live ख़बर

Anjaan Jee
Editor in Chief & Publisher

बोकारो, 02 सितंबर, 2025 – झारखंड की आदिवासी अस्मिता और सर्वांगीण विकास में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के योगदान पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन बुधवार, 03 सितंबर, 2025 को किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) द्वारा जायका हैपनिंग्स, कैंप-2, बी.एस. सिटी में आयोजित किया जाएगा।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लेखक, चिंतक और प्रभात खबर के पूर्व कार्यकारी संपादक श्री अनुज कुमार सिन्हा होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के डॉ. अभय सागर मिंज उपस्थित रहेंगे।

इस संगोष्ठी में विभिन्न अकादमिक, साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। चर्चा का मुख्य विषय शिबू सोरेन के विकास दर्शन की प्रासंगिकता, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का उनका दृष्टिकोण, आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास और झारखंड की अस्मिता को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में उनकी भूमिका पर केंद्रित होगा।

जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि इस संगोष्ठी के माध्यम से युवा पीढ़ी और बुद्धिजीवी वर्ग दिशोम गुरु के विचारों को आत्मसात कर समाज के समग्र विकास में योगदान दे सकें।

JOIN US