सीसीएल मुख्यालय में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा

Live ख़बर

Anjaan Jee : Editor in Chief & Publisher

राँची, 31 अक्टूबर 2025 : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय के गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और ऊर्जा सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली। पूरा माहौल देशभक्ति और प्रेरणा की भावना से ओत-प्रोत रहा।

निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि “सरदार पटेल ने जिस एक भारत की परिकल्पना की थी, उसे साकार करने की दिशा में हम सभी को समर्पण और ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। सीसीएल परिवार देश की ऊर्जा सुरक्षा के माध्यम से उसी भावना को आगे बढ़ा रहा है।”

वहीं निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि “सरदार पटेल का जीवन अनुशासन, एकता और कर्मनिष्ठा का प्रतीक है। हम सभी कर्मचारियों को उनके आदर्शों को अपने कार्यक्षेत्र में अपनाकर संगठन और राष्ट्र दोनों के विकास में योगदान देना चाहिए।”

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने सरदार पटेल के अदम्य साहस, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण में उनके अप्रतिम योगदान को नमन किया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ श्रद्धांजलि सभा का समापन हुआ।

JOIN US