899 करोड़ की लागत से गया में विकास योजनाओं का शिलान्यास

Live ख़बर

Anjaan Jee
Editor in Chief & Publisher

गया, 03 सितंबर 2025 – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया जिले के चाकंद उच्च विद्यालय परिसर से 899.46 करोड़ रुपये की 10 महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। ये सभी योजनाएं उनकी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित हैं। इन परियोजनाओं में बाढ़ नियंत्रण, सड़क निर्माण, फ्लाईओवर और पुलों का निर्माण शामिल है।

शिलान्यास की गई प्रमुख योजनाओं में इमामगंज में बारा बांध का जीर्णोद्धार, मोराटाल मुक्त पईन का चौड़ीकरण, गया-मानपुर रेलखंड पर आर.ओ.बी. (रेलवे ओवरब्रिज) का निर्माण, मुफस्सिल मोड़ पर फ्लाईओवर का निर्माण, और औरंगाबाद-रफीगंज को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण शामिल हैं। इसके अलावा, इमामगंज से झारखंड को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण, दो पार्कों का विकास, और इमामगंज में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना भी इन योजनाओं का हिस्सा है।

मुख्यमंत्री ने बेला-पनारी पथ का भी निरीक्षण किया और वहां भी सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में मौजूद लाभार्थियों से संवाद किया। पेंशनभोगियों, जीविका दीदियों और अन्य लाभार्थियों ने पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करने और घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। जीविका दीदियों ने विशेष रूप से उनके लिए किए गए विकास कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने लोगों से एकजुट होकर रहने और बिहार के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया।

इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, विधायक मनोरमा देवी और कई अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

JOIN US